NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोहित की वजह से मिली मैच में सफलता: शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को चित करके भारत को मैच जीतने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपनी सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने उन्हें जो सलाह दी, इसकी वजह से उन्हें सफलता मिली। शार्दुल ठाकुर ने जब 17वा ओवर फेका, उस समय में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन थे। शार्दुल ने पहले स्टोक्स का और फिर अगले ही बॉल पर मॉर्गन का विकेट लेकर मैच को पलट दिया।

क्या बोले शार्दुल?

शार्दुल ने इस मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि किस तरह से रोहित शर्मा ने उनकी मदद की। दरअसल भारत के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, नियमित कप्तान विराट कोहली के बाहर जाने के बाद 17वे ओवर में भारत की कप्तानी कर रहे थे। शार्दुल ने कहा, “रोहित भाई ने मुझे इंस्टिक्न्ट को फॉलो करने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान का एक भाग छोटा है और वे उसे देखते हुए गेंदबाजी करे”

शार्दुल ने कहा, ‘मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और उस समय गेंदबाजी का जब बल्लेबाज हमारे ऊपर हावी होने की कोशिश करते हैं। हार्दिक पांड्या के पास कुछ प्लान था, लेकिन रोहित चाहते थे कि मैं अपनी इंस्टिक्न्ट को फॉलो करूं। उन्होंने कहा कि मैदान एक तरफ से छोटा है, इसका ध्यान रखना और इसके हिसाब से गेंदबाजी करना। मैच के दौरान मैदान पर काफी ओस थी, जो पिछले तीन मैचों में इतनी नहीं।’

गौरतलब है कि करो या मरो का यह मुकाबला बहुत रोचक रहा। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए जहाँ 185 रन बनाए वहीँ इंग्लैंड की पारी 177 रन पर अटक गई। सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।


वाहन स्क्रैपिंग नीति सभी हितधारकों के लिए लाभदायक हैः गडकरी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp