इन फोन्स में बंद हो जाएगा व्हाट्सएप्प, बैकअप में रख ले जरुरी मैसेज
नई दिल्ली: दुनिया भर में मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp के करोड़ो यूजर हैं। यह एप्प iOS, एंड्रॉइड, और KaiOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसे विंडोज और macOS के वेब वर्जन पर भी चलाया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी इसे फीचर्स में नियमित बदलाब करती रहती है, जिस वजह से कई बार ऐसा होता है कि पुराने डिवाइस पर यह एप्प काम नहीं करता है। अब इस लिस्ट में दुनिया की सबसे मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल के कुछ पुराने फ़ोन भी जुड़ गए हैं।
इन फोन्स पर नहीं करेगा काम
दरअसल WhatsApp अब iOS 9 पर चलने वाले आईफोन्स पर काम नहीं करेगा। हमने आपको इसकी जानकारी कुछ दिन पहले भी दी थी। उस समय व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.21.50.11 ने इन आईफोन्स पर सपोर्ट खत्म किया था और अब स्टेबल वर्जन भी इन फोन्स पर काम नहीं करेगा। इसका सीधा मतलब है कि iPhone 4 और 4s के यूजर्स अपने फोन पर WhatsApp नहीं चला पाएंगे।
हालाँकि, अगर आप iPhone 5, 5s और 5c का उपयोग करते हैं और अभी भी IOS 9 का उपयोग करते हैं, तो आपको इसे अपग्रेड करके IOS 10 करना होगा। कंपनी ने भी अपने वेबसाइट से सपोर्टिंग डिवाइस की लिस्ट में से IOS 9 को हटा दिया है। यानी अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके पास iOS 10 या उससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है।
दरअसल, IPHONE 4 और IPHONE 4s 10 साल से भी पुराने डिवाइस हैं, जिसमे IOS 9 से आगे कुछ सपोर्ट नहीं करता। इसलिए अगर आप WhatsApp चलाना चाहते हैं तो अपने फ़ोन को बदल लीजिए। कम से कम अपनी चैट्स का बैकअप तो रख ही लीजिए।