NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी के जीन्स वाली तस्वीर का सच

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जबसे मुख्यमंत्री बने है, एक से एक बयान दे रहे हैं, पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी, उसके बाद उन्होंने फटी जीन्स को संस्कार का मानक बताया। उनके इस बयान के बाद देश- भर के लोगों ने इसकी निंदा की। अभिनेत्री,नेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सभी लोगों ने इस बयान को लेकर उनकी निंदा की।

वहीँ कुछ लोग ऐसे भी निकलकर सामने आए, जिन्होंने एक तस्वीर को फैलाना शुरू कर दिया। लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जो मुख्यमंत्री लड़कियों को फटी जीन्स के आधार पर जज कर रहे हैं, उन्हें ये बात शायद ना पता है कि उनकी बेटी खुद ऐसे कपडे पहनती है।

अभिनेत्री की फोटो कर रहे शेयर

लोग चित्रांशी रावत की तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी अभिनेत्री है और चक दे इण्डिया फिल्म में कोमल चौटाला का किरदार निभा चुके हैं। कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने यह तस्वीर शेयर की जिसमे चित्रांशी रिप्पड जीन्स पहने हुए नज़र आ रही है।

क्या है सच

इस तस्वीर की सच्चाई का खुलासा खुद चित्रांशी ने किया, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी एक तस्वीर लगातार शेयर की जा रही है। मुझे तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है। मेरे पिता का भी नाम तीर्थ सिंह रावत है, इसी वजह से लोग कंफ्यूज हो रहे हैं।

गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत की बेटी का नाम लोकांक्षा रावत है, इस वे कक्षा दसवीं की छात्रा हैं।