लाल टोपी से भड़क जाते हैं मुख्यमंत्री : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग जारी है। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा के बाजना स्थित मोरकी इंटर कॉलेज में किसान आंदोलन को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन में उन्होंने योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर निशाना साधा।
किसान आंदोलन से घबरा गई है भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा, “किसान आंदोलन से कोई घबराया हो या नहीं, लेकिन भाजपा जरुर घबरा गई है। उन्होंने किसान आंदोलन को मजबूत बताते हुए कहा, “आप जिस तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, भाजपा को इस बात की खबर लग चुकी है कि ये आंदोलन अब रुकने वाला नहीं, जबतक कि केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती।
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “मुझे और जयंत चौधरी को किसान पंचायत में लाठी भेंट की गई है, हम दोनों जानते हैं कि इसे कब और कहाँ चलाना है”
योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “वैसे तो वे कहने के लिए योगी हैं, लेकिन योगी वाले गुण उनमें नहीं हैं। योगी वो होता है, जो दूसरे का दर्द समझे, वे दर्द तो नहीं समझते उल्टा लाल टोपी देख भड़क जाते हैं”
अखिलेश के साथ इस मंच पर राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष और मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा, “भाजपा सरकार के लोग किसानों को अपमानित कर रहे हैं। यह सरकार घमंड में डूबी है। इसका घमंड तोड़ना होगा। ” मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहने को तो वह फकीर हैं, लेकिन ऐशोआराम की जिंदगी काट रहे हैं।