NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भाजपा का बड़ा दाँव, अब चुनाव भर भाषण भी नहीं दे पाएगी ममता?

बंगाल चुनाव की सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुरे देश की नजरें इस पर टिकी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार की चुनाव आयोग से ममता बनर्जी को भाषण देने से रोकने की अपील की। भाजपा ने कहा कि उनके भाषण से राज्य में चुनावी माहौल के बीच में माहौल ख़राब हो सकता है। भाजपा ने ममता के उस बयान को लेकर चुनाव आयोग से अपील की जिसमे उन्होंने कहा था कि अमित शाह, चुनाव आयोग को निर्देश दे रहे हैं। भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे आरोपों का अभियान चला रही है।

भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के सामने 16 मार्च को बांकुरा में दिए ममता के भाषण का एक अंश पेश किया, जिसमे ममता बनर्जी ने कहा था, “अमित शाह चुनाव आयोग को कण्ट्रोल कर रहे हैं, वो कोलकाता में रहकर साज़िश रच रहे हैं।”

भाजपा ने बनर्जी के भाषण की और जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘उपर्युक्त उल्लेखित उदाहरण झूठे, तथ्यहीन, अपमानजनक आरोप के हैं और कानून के किसी आधार या तथ्य के लगाए गए हैं। अमित शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गलत सूचना फैलाना और इस तरह से मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करना है। ”

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और देबश्री चौधरी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में बूथों के अंदर पीठासीन और मतदान अधिकारियों के साथ केंद्रीय बलों की तैनाती की भी मांग की। भाजपा ने कहा कि उन्हें मतदाताओं के सत्यापन की जिम्मेदारी भी सौंपी जानी चाहिए और मतदान के दिन किसी भी बड़े राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए मतदान के दिन गश्त करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। भाजपा ने कहा, ‘‘इससे न केवल फर्जी मतदान, राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या पर भी रोक लगेगी तथा भारतीय निर्वाचन प्रणाली में मतदाताओं का विश्वास भी बढ़ेगा।”


BANGAL CHUNAV 2021: पहले चरण में कितने अपराधी, कितने करोड़पति जानिए


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp