NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोदी सरकार में लगातार मजबूत हो रही है भारतीय सेना, 1188 करोड़ रुपये में सेना के लिए 4,960 एंटी-टैंक मिसाइल

बीते कुछ सालों में सरकारी नीतियों के कारण भारतीय सेना लगातार मजबूत हुई है। भारतीय सेना को विदेशी हथियारों के साथ – साथ बड़े स्तर पर भारत में बने एंटी टैंक मिसाइल भी उपलब्ध कराया गया है। इसी के तहत भारत में रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारतीय डाइनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल ) ने रक्षा मंत्रालय के साथ की गई करार में 1188 करोड़ रुपए के बदले 4,960 एंटी – टैंक मिसाइल देने की बात कही। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस करार पर रक्षा मंत्रालय और अधिग्रहण शाखा की तरफ से संयुक्त सचिव (एएमएंडएलएस) दीप्ति मोहिल चावला और बीडीएल के कार्यकारी निदेशक (विपणन) टी एन कौल ने हस्ताक्षर किए।

बीडीएल ले सीएमडी सिद्धार्थ मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह ठेका मिलने से कंपनी के मौजूदा ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ठेके के साथ कंपनी के वर्तमान ऑर्डर बुक की स्थिति 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस एंटी टैंक मिसाइल की रेंज 1850 मीटर है। मंत्रालय ने कहा है कि इस डील को तीन साल में पूरा करने की योजना है।


कौन होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, केंद्र ने माँगा CJI बोबडे से सिफ़ारिश


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp