रमीज राजा ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को कह दिया गरीबों का महेंद्र सिंह धोनी
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाडी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को धोनी जैसा बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से धोनी के चेहरे पर कोई भाव नहीं आता है ऐसे ही मिस्बाब भी हैं। उनके चेहरे से भी आप इस बात का आंकलन नहीं लगा सकते कि उनके अंदर क्या चल रहा है।
रमीज ने उनको गरीबों का धौनी कहकर संबोधित किया साथ ही आज के मुताबिक टीम के अंदर आक्रामकता भरने की भी सलाह दी।
रमीज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मिस्बाह की ट्रेनिंग और उनका बचपन बहुत ही अलग था। मैं इसे ऐसे कहना चाहूंगा कि वह गरीबों के धौनी हैं। एमएस भी खुद को रोककर रखते थे चेहरे पर कोई भाव नहीं और ना ही कोई भावनात्मक प्रतिक्रिया। मिस्बाह भी ऐसे ही हैं लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि उनको नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
रमीज ने आगे कहा कि मिस्बाब कभी कभी बहुत ज्यादा रक्षात्मक हो जाते हैं, उन्हें आक्रामकता के साथ आगे बढ़ना होगा। वे पहले तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देते और जब मैच हर जाते हैं तो तंज कसते हैं।
भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मैदान पर आक्रामक हैं और इसी का फायदा भारतीय टीम को मिल भी रही है, भारतीय टीम अब विदेशों में भी मैच जीतने लगी है।
रमीज ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि उस दौर में जब रवि खेला करते थे, ऐसा लगता था वे भारतीय टीम में फिट नहीं हो रहे, वे टीम के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते थे। वे सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते थे और निचले क्रम में भी खेल लेते थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत अलग थी।