NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उनहोंने इसकी जानकारी ट्वीटर पर साझा कर के बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बीते दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा है। बता दें कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलकात के लिए उन्हें देहरादून से दिल्ली रवाना होना था।

ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम ने ट्वीट कर लिखा,”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। ”

हाल ही में सीएम बने तीरथ सिंह रावत महिलाओं के फटे जींस को लेकर टिपण्णि करने के कारण काफी सुर्ख़ियों में हैं और इसके लिए उन्हें खूब आलोचना झेलना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-जल दिवस: जल है सोना, इसे कभी नहीं खोना