NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
घरों में करती थी झाड़ू – पोछा, भाजपा ने दिया विधायक का टिकट, छूट्टी लेकर पहुंची विधानसभा

बंगाल का चुनाव किसी हिंदी फिल्म की कहानी से कम नहीं, यहाँ एक्शन भी है, इमोशन भी। यहाँ डांस भी है और गाना भी। जहाँ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमुल कांग्रेस ‘खेला होबे’ के नारे के साथ बंगाल जीतने की तैयारी कर रही है, वहीं भाजपा ‘खेला होबे’ का जवाब विकास होबे से दे रही है। बंगाल चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जहाँ पर फ़िल्मी सितारे और बड़े – बड़े दिग्गजों को टिकट दिया है, वहीं इस चुनाव में घरों में काम करने वाली एक मेड भी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी।

घरों में करती है काम, अब लड़ेगी विधानसभा चुनाव

घरों में मेड का काम करने वाली कलिता माझी को भाजपा ने पूर्व बर्धमान के आउसग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। कलिता माझी ने, जहाँ वो काम करती है, वहां से 1.5 महीने की छुट्टी ली है, अब वे चुनाव प्रचार में जुट गई है। कलिता माझी के पति सुब्रत माझी प्लम्बर का काम करते हैं।

छुट्टी लेकर प्रचार में जुटी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कलिता माझी शुक्रवार को घरों का काम करके और उसके आड़ छुट्टी लेकर प्रचार में जुट गई है। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि भाजपा ने मुझे उम्मीदार बनाया है, भाजपा में कार्यकर्ताओं की कद्र है।

इन मुद्दों पर लड़ रही है चुनाव

कलिता माझी इस चुनाव में विकास का नारा देकर चुनाव लड़ रही है। उनके अनुसार उनके गाँव में एक अस्पताल नहीं होने से लोगों को बर्धमान शहर इलाज के लिए जाना पड़ता है, इसलिए वे चाहती है कि अपने गांव में अस्पताल बनाए। कलिता माझी ने आगे कहा, “वे घर – घर जाकर काम करती है, और गरीबों की समस्या से परिचित है, इसलिए अगर उनको मौका मिला तो वे इस चुनाव में जीतकर लोगों की समस्या को दूर करने की कोशिश करेगी”

ये भी पढ़े-आयकर विभाग की झारखंड में छापेमारी