अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया अपील, युवाओं को भी लगे टीके, ख़राब हो रहे हालत
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, रोज़ाना चालीस हजार से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पाबन्दी लगाने की शुरआत कर दी है। देश में पिछले 24 घंटे में में कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.16 करोड़ हो गई हुई। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है, जबकि कुल ने लॉकडाउन (Lockdown Guidelines) की घोषणा की है। इसके अलावा स्कूलों में होने वाली ऑफलाइन क्लासेज को एहतियातन बंद (Schools Closed) कर दिया गया है।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से युवाओं को भी अब कोरोना का टीका लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में यूके से आया नया स्ट्रेन फैलता जा रहा है, और जिस तरह से उसमें युवा अधिक प्रभावित हो रहे हैं, उसे देखते हुए अब 60 वर्ष से कम लोगों को भी कोरोना का टिका देना चाहिए।
अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, “जिस तरह से देश में 81 प्रतिशत मामले, यूके से आए हुए नए स्ट्रेन की है, वो चिंताजनक है”
फिलहाल देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, इसके साथ ही उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो किसी प्रकार के बिमारी से पीड़ित हैं”
ये भी पढ़े – तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – मेरी हत्या की कोशिश की गई