NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बोले फ़ारुक़ अब्दुल्लाह- कमजोर हो गई है कांग्रेस, घर बैठने से नहीं चलेगा काम

नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने जमकर कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है उन्होंने कहा, ”कांग्रेस कमजोर हो गई है। मैं यह काफी ईमानदारी से कह रहा हूं। अगर उन्हें देश को बचाना है तो फिर कांग्रेस को जागना होगा और मजबूत तरीके से खड़े होना होगा। उन्हें लोगों द्वारा सामना की जा रहीं दिक्कतों को भी देखना होगा। यह सब घर पर बैठकर नहीं हो सकता है।”

गौरतलब है कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन उसे लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति लगातार ख़राब हुई है, कई राज्यों में भी उसे हार का सामना करना पड़ रहा है, अब फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

वहीं फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार देश की लोकतंत्र को ठेस पहुँचाने का काम कर रही है, यह पार्टी चुनाव के समय में लोगों के अंदर नफरत फैलाने का काम करती है।