जस्टिस रमना बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले जज? CJI बोबडे ने की सिफ़ारिश
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस एनवी रमना सुशोभित हो सकते हैं। उनके नाम की सिफारिश भारत के वर्तमान CJI जस्टिस एस एन बोबडे ने की है। भारत के CJI के रूप में जस्टिस रमना का कार्यकाल 1 साल और 4 महीने का होगा। जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश के एक कृषि परिवार से आते हैं। जून 2000 में आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज बनने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।
जस्टिस रमना की बेंच ने जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंधों पर, न्यायमूर्ति रमना पीठ ने फैसला दिया था कि इंटरनेट के निलंबन को तुरंत समीक्षा करनी चाहिए. जिसके बाद सरकार ने प्रतिबंध हटा दिया। जस्टिस रमना उस पांच जजों की बेंच का हिस्सा थे, जिसने कहा था कि CJI ऑफिस RTI के तहत आएगा।
आपको बता दे कि भारतीय लोकतान्त्रिक परंपरा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI का चुनाव वर्तमान CJI के सिफारिश के आधार पर किया जाता है। वर्तमान CJI एक चिट्ठी लिखता है, जिसमे वो अगले CJI के नाम का प्रस्ताव रखता है, ये चिट्ठी वो केंद्रीय कानून मंत्री को भेजता है। इसके बाद केंद्र इस मामले में निर्णय लेता है।
ये भी पढ़े –मोबाइल एप का दावा, “सिखाऊंगा शशि थरूर जैसी इंग्लिश”- थरूर बोले, “क़ानूनी कार्रवाई करूँगा”