NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, रोहित नहीं खेलेंगे अगला मैच, अय्यर सीरीज से बाहर

पहले मैच में जीत के बाद भी टीम इंडिया ख़ुश नज़र नहीं आ रही है। कारन है टीम के दो दिग्गज खिलाडियों का चोटिल हो जाना। पहले मैच में जहाँ बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा के केहुनी में चोट लगी वहीं श्रेयस अय्यर जब एक शॉट को फील्डिंग के दौरान रोक रहे थे, तो उनका कन्धा मुड़ गया। बताया ये भी जा रहा है कि इस चोट के चलते श्रेयस अय्यर ना सिर्फ इस सीरीज बल्कि बल्लेबाजी के शुरूआती दौर से भी बाहर हो सकते हैं।

रोहित को बल्लेबाजी के वक़्त मार्क वुड की एक गेंद केहुनी में लगी, बोर्ड का कहना है कि, श्रेयस अय्यर ने बेयरस्टो द्वारा लगाए गए एक शॉट को बाउंड्री पर रोकने की कोशिश की थी और इसी कोशिश में उनका बांया कंधा दब गया था। हालांकि वो कुछ रन सेव करने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ देर के बाद उन्होंने दर्द महसूस किया और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इन दो बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

हालाँकि, इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने कोई कमाल नहीं किया। रोहित शर्मा ने 28 और श्रेयस अय्यर ने महज़ 6 रनों की पारी खेली।

गौरतलब है कि भारत ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, इंग्लैंड को पहले मैच में धमाकेदार अंदाज में हराया। शिखर धवन, विराट कोहली , राहुल और क्रुणाल पंड्या की दमदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया। भारत ने बैटिंग करते हुए जहाँ 317 रन बनाए वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी के चलते भारत, इंग्लैंड को महज़ 251 के स्कोर पर आउट करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़े –अगले 8 से 10 सालों तक डीजल – पेट्रोल को GST में लाना संभव नहीं: सुशील मोदी