अजय गोस्वामी ने शख्स को पीटा और लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अजय गोस्वामी नाम के एक शख्श का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजय गोस्वामी एक शख्श को पेड़ से बाँध कर पिटाई कर रहा था और पीड़त से पाकिस्तान विरोधी नारे लगवा रहा था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि इसी शख्श का नाम दिल्ली दंगे के वक़्त भी आया था।
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अजय गोस्वामी पर दिल्ली के खजूरी खास थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो थोड़ा सा वायरल होने के लिए इस तरह के अपराध को बढ़ावा देते हैं।
ये भी पढ़ें- तनाव भरी जिंदगी में खुश रहने के नुस्ख़े