NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अनिल देशमुख ने कहा, “अगर CM मेरे खिलाफ जांच के आदेश देते हैं, तो मैं इसका स्वागत करूँगा”

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उनके खिलाफ जांच के आदेश देते हैं, तो मैं उसका स्वागत करूँगा। अनिल देशमुख ने आधी रात को ट्वीट करके ये बातें कहीं। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा कि अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस को हर महीने वसूली का टारगेट दिया था।

अनिल देशमुख ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की है ताकि स्थिति साफ हो। अगर माननीय मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते।’ इसके साथ ही उन्होंने 21 मार्च का एक चिट्ठी भी साझा किया जो उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यामंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी थी। इस चिट्ठी में अनिल देशमुख ने लिखा था, “उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं, इनमें कोई भी सच्चाई नहीं”

मुंबई में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़े वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद, महाराष्ट्र सरकार बैकफुट पर है। उन्होंने इसके बाद मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला करा दिया था। अनिल देशमुख ने इस तबादले के बारे में बात करते हुए कहा था कि कुछ सहकर्मियों ने ‘गंभीर और अक्षम्य गलतियां’ की जिसके बाद उनका तबादला किया गया।