NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल चुनाव: बरमूडा पहन कर चलो ताकि सभी अच्छे से देख सके, दिलीप घोष ने दिया ममता को  लेकर आपत्तिजनक बयान

बंगाल चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं की भाषाई बंदिश समाप्त होती जा रही है। एक दूसरे पर अपमानजनक शब्दों की बौछार करके ये बंगाल चुनाव को जीतने की कोशिश कर रहे है। ताजा मामला बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से जुड़ा है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपमान जनक शब्दों का उपयोग किया है।

पुरुलिया के एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिलीप घोष ने ये आपत्तिजनक बयान दिया। हालाँकि, इस बयान के बाद वो बैकफुट पर हैं।

क्या कहा था दिलीप घोष ने

दिलीप घोष ने दरअसल ममता बनर्जी की साड़ी पहनने के ढंग को लेकर टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी जिस तरह से साड़ी पहन रही हैं, वैसा उन्होंने किसी को भी पहने नहीं देखा। अगर वे अपने चोट का प्रदर्शन ही करना चाहती है तो उनके लिए अच्छा होगा कि वे बरमूडा पहने ताकि लोग भी अच्छे से उनके चोट को देख सके।

खासकर तेजतर्रार बयानों के लिए मशहूर पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)ने. मोइत्रा ने कहा, “बीजेपी के पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आम सभा में कहा है कि ममता साड़ी क्यों पहनती हैं. लेकिन ऐसी ओछी और भ्रष्ट मानसिकता वाले बंदर ये सोचते हैं कि वे बंगाल जीतने वाले हैं?”

टीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि दिलीप घोष जहर उगलने के अलावा कुछ नहीं कर सकते ,ममता बनर्जी के ऊपर इस तरीके का बयान और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसक हमले, ये शाबित करता है कि उन्होंने साड़ी हदे पर कर दी है।

गौरतलब है कि नंदीग्राम में अपना नामांकन भड़ने के बाद ममता बनर्जी को चोट आई थी। टीएमसी ने इसे सुनियोजित हमला करार दिया, वहीँ चुनाव आयोग ने इसे दुर्घटना माना था।


ग्राम उजाला ने प्रकाश फैलाया: आज वाराणसी में शुरुआत


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp