NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एलियंस ने रोका नहीं तो ट्रम्प कर देते एलियंस की मौजूदगी का खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प धरती पर एलियंस होने का खुलासा करने ही वाले थे, लेकिन वक़्त रहते एलियन ने उन्हें रोक लिया। ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा कहने वाले हैं इजराइल के स्पेस प्रोग्राम में 30 साल तक हेड के रूप में कार्यरत और पूर्व जनरल हाएम इशेद ने।

हाएम इशेद ने इजराइली अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि एलियंस धरती पर रह रहें हैं। वे खुद इस बात का खुलासा कर देंगे। अभी वो इसलिए लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास नहीं करा रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अभी धरती के लोग इतने परिपक्व नहीं हैं कि इस बात को संभाल ले। जब धरती के लोग परिपक्व हो जाएंगे तो एलियंस खुद उन्हें बता देंगे।

गैलेक्टिक फेडरेशन के अमेरिका और एलियंस में एक गुप्त समझौता भी हैं, जिसके तहत उन्होंने मंगल गृह पर एक बेस बनाया है,जहाँ अमेरिका के कुछ वैज्ञानिक और एलियंस रह रहे हैं। इशेद ने ये भी कहा कि ट्रम्प इस बात का खुलासा करने ही वाले थे लेकिन एलियंस नहीं चाहते कि उनकी वजह से धरती पर कोई पैनिक फैले। वे इंतजार कर रहे हैं जब मानव सभ्यता ब्रहांड, स्पेसशिप्स और यूनिवर्स से जुड़ी जटिल चीजों को समझने में कामयाब हो जाएगी तब वे अपने अस्तित्व से खुले रहस्यों को लोगों के सामने रख देंगे।


इशेद ने कहा कि अमेरिकी सरकार और एलियंस के बीच समझौते के तहत एलिंयस अभी धरती पर तरह – तरह के प्रयोग कर रहे हैं। वे भी हमारी तरह ब्रह्माण्ड के रहस्यों को समझने की कोशिश कर रहें हैं, जिसके लिए उन्हें हमारी जरूरत है।

इशेद ने ये भी कहा कि वे अगर यही बात पांच साल पहले करते तो लोग उन्हें अस्पताल पहुंचा देते। अभी भी लोग उन्हें पागल समझेंगे लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है।