NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया घर में आईसोलेट

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से दी।

सचिन ने ट्वीटर पर लिखा,’मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे। हाला्ंकि, मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं खुद को घर में क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।’

गौरतलब है कि सचिन हाल ही में रोड सेफ्टी सीरीज में खेल रहे थे। इसमें उन्होंने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और अपनी कप्तानी में भारत को विजयी बनाया था।

रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज में सचिन तेंदुलकर के अलावा, , वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मुनाफ पटेल जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत की टीम ने श्रीलंका को हराया था।