NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विरोधियों को जिंदा नहीं देखना चाहती ममता बनर्जी: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ममता बनर्जी को आतंक का चेहरा बताते हुए कहा कि वे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तरह हैं और अपने विरोधियों को जिन्दा नहीं देखना चाहते। बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि 2 मई को ममता बनर्जी की विदाई हो जाएगी।

हाल ही में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सौमेंदु अधिकारी की कार पर कथित तौर पर टीएमसी के लोगों के द्वारा हमला किया गया। इस हमले में उनका ड्राइवर घायल हो गया। ममता पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ”हमला ममता बनर्जी की बौखलाहट को दिखाता है। वह नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन का स्टाइल अपना रही हैं। वह अपने विरोधियों को जिंदा नहीं देख सकती हैं और आतंक का चेहरा बन चुकी हैं। निश्चित तौर पर 2 मई को उनकी विदाई हो जाएगी।”

इस पूरे मामले को लेकर सौमेंदु का बयान आ गया है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी के नेतृत्व में तीन मतदान केंद्रों पर धांधली जारी है। मेरे यहां आने से उनके बुरे काम में बाधा पैदा हो रही है, इसलिए उन्होंने मेरी गाड़ी पर हमला किया और मेरे ड्राइवर तक को पीटा।’