सचिन के बाद युसुफ भी कोरोना संक्रमित
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके साथ रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने वाले एक और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये क्रिकेटर है, इरफ़ान पठान के बड़े भाई और भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान।
युसुफ पठान ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर एकाउंट से दी उन्होंने लिखा, ‘मैं हल्के लक्षण के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। इस बात की पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।’
बता दे कि भारत को रोड सेफ्टी सीरीज में विजयी बनाने में एक बड़ा हाथ युसुफ पठान का भी था। इन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में इन्होंने महज 36 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए और भारत ने श्रीलंका को 16 रनों से हरा दिया