NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
होला मोहल्ला मनाने से रोका तो सिक्खों ने किया पुलिस पर तलवारों से हमला

देश भर में कोरोना ने एक बार फिर से कहर मचा दिया है। खासकर महाराष्ट्र में जहाँ सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी लोग गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। महाराष्‍ट्र के नांदेड़ जिले में होली के मौके पर लॉकडाउन की सारी धज्जियां उठ गईं। यहाँ एक गुरुद्वारे के बाहर में हज़ारों लोग जमा हो गए। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नांदेड़ प्रशासन ने एक जगह पर एकत्रित होने को मना किया था। नांदेड़ पुलिस के मुताबिक़ भीड़ ने पुलिस वालों के ऊपर हमला कर दिया। चार पुलिस वाले जो गेट के सामने खड़े थे वे घायल हो गए।

एसपी विनोद शिवाडे ने बताया कि नांदेड़ जिले में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से प्रशासन ने लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी लगा रखी है। हालाँकि गुरुद्वारे के अंदर कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई थी। हज़ारों लोगों के जमा हो जाने के बाद इन लोगों ने बेरिकेटिंग तोड़ दी। तलवार से लैश हज़ारों लोगों के सामने चंद पुलिस वाले बेबस नज़र आए। भीड़ ने चार पुलिस वालों को घायल कर दिया। आपको बता दे कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा अनेकों अज्ञात लोगों पर FIR की गई है।

बताया जा रहा है कि चार में से एक कांस्टेबल की हालत गंभीर है और पुलिस की छह गाड़ियों को भीड़ ने नुकसान पहुंचाया है। पुलिस कोरोना पाबंदियों को तोड़ने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में लगभग 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रहा है।