NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस्पात मंत्रालय में 16 से 31 मार्च 2021 के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया

पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा वर्ष 2021 के लिए जारी स्वच्छता पखवाड़ा कैलेंडर के अनुसार इस्पात मंत्रालय और इसके अंतर्गत आने वाली सभी सार्वजनिक कंपनियों: सेल, एनएमडीसी, आरआईएनएल, केआइओसीएल, एमओआईल, एमईसीओएन, एमएसटीसी और एफ़एसएनएल ने 16 से 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया। निर्धारित समय और गतिविधियों के अनुसार मंत्रालय और देश भर में फैली इसकी सार्वजनिक कंपनियों के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की।

मंत्रालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ 16 मार्च 2021 को मंत्रालय के कर्मचारियों के बीच स्वच्छता संकल्प के साथ हुआ। जागरुकता का प्रसार करने के लिए मंत्रालय के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर कपड़ों के बने बैनर लगाए गए। कोविड-19 के फिर से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के कर्मचारियों के बीच फेस मास्क वितरित किए गए। मंत्रालय के परिसर और अधिकारियों/कर्मचारियों के कमरों की साफ सफाई का जिम्मा संभालने वाले स्वच्छता कर्मियों का स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान अभिनंदन किया गया। कोरोना महामारी के बीच स्वच्छता के महत्व पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए किया गया।

मंत्रालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इसके अंतर्गत पुरानी फाइलों और रिकॉर्ड को नए तरीके से व्यवस्थित करने और पुरानी फाइलों, पोस्टर/बैनर इत्यादि को बाहर किया गया। मंत्रालय के सबसे स्वच्छ क्षेत्र /परिसर या कक्षों की विभिन्न मापदंडों पर आधारित जांच के लिए अधिकारियों का एक दल बनाया गया। स्वच्छता पखवाड़े का समापन मंत्रालय में 31 मार्च, 2021 को हुआ और इस दौरान सबसे स्वच्छ परिसर के कर्मचारियों को महात्मा गांधी की आत्मकथा वितरित की गई तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सार्वजनिक कंपनियों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें स्वच्छता संकल्प से लेकर टाउनशिप/ कारखानों/ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों/ झुग्गी बस्तियों/ गोद लिए गए विद्यालयों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया और मात्र एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाई गई। इसके अलावा 28 मार्च, 2021 को ‘इस्पात सुरक्षा दिवस’ भी मनाया गया। सार्वजनिक कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भी स्वच्छता कार्य योजना के अंतर्गत विस्तृत योजना तैयार की है जिसमें संयंत्रों में निकलने वाले अपशिष्ट धातुओं को कम करना या हटाना तथा ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों में गैसीय अपशिष्ट का पुनः इस्तेमाल सुनिश्चित करना शामिल है।