Breaking News
“उसे सबने घंटा समझ लिया था, कोई भी बजाकर चला जाता था” ऋषभ पंत के बारे में ऐसा क्यों कहा रैना ने?

भारत के पूर्व विस्फोटक बायें हाथ के बल्लेबाज ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ऋषभ पंत को भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लोग ऋषभ पंत को घंटा समझ रहे थे, कोई भी आता था और बजाकर चला जाता था। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा, ‘कोई भी उसे मंदिर का घंटा समझकर बजाकर चले जा रहा था। उसके पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही ऐसा लगने लगा था कि वह हर गेंद को हिट करना चाहता है। इंग्लैंड में ऐसा लग रहा था जैक लीच की हर गेंद पर वह छक्का मारना चाहता है। ऐसे स्ट्रोक प्लेयर अगर किसी शॉट पर आउट हो जाते हैं, तो आपको उनको सपोर्ट करना होता है।’

रैना ने आगे कहा, ‘ब्रायन लारा कहते थे, जब समय अच्छा होता है, तो ऐसे खिलाड़ी रन बनाते हैं और जब समय खराब होता है, तो उन रनों से हमें समझना चाहिए कि खिलाड़ी में कितना दम है। ऋषभ पंत को बैक करने की जरूरत है और कप्तान विराट कोहली ने वही किया। पंत कम से कम 10-15 साल टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।’

गौरतलब है कि पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और फिर इंग्लैंड के भारत दौरे पर पंत ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का मन मोह लिया। अपनी खराब फॉर्म और शॉट सिलेक्शन के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे पंत की अब दुनिया भर में तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग की तारीफ कर रहा है।