NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमिताभ बच्चन ने कहा, “पुरे परिवार ने लगाया कोरोना टीका, अभिषेक को छोड़कर, क्योंकि…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना का टीका लगा लिया है। इसके अलावा उनके परिवार के तमाम सदस्यों ने भी कोरोना का टीका लगाया है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।” कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी उसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के मुताबिक़ उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के तमाम सदस्यों ने कोरोना का टीका लगा लिया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, “टीका लगवा लिया, सब ठीक है, परिवार और कर्मचारियों की कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी। आज उसकी रिपोर्ट आई, संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, इसलिए आज टीका लगवा लिया।” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “अभिषेक बच्चन के अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने टीका लगवा लिया है, वह शूटिंग पर हैं और लौटने पर जल्द ही टीका लगवा लेगा।”

बता दे कि 2020 में अमिताभ बचन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे इतर अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, रोहित शेट्टी, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे कई फिल्मी सितारे कोविड-19 रोधी टीके लगावा चुके हैं।