फोन पर बात कर रही थी स्वास्थकर्मी, महिला को दो बार लगा दिया कोरोना टीका
भारत में कोरोना टीकाकरण पूरी गति से चल रहा है। अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। ऐसे में सरकार लगातार उन लोगों से अधिक सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, जो इस टीके को लगा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जब एक लापरवाह स्वास्थकर्मी महिला ने एक ही महिला को दो बार कोरोना का टीका लगा दिया।
दरअसल, मांदौली गाँव की कमलेश कुमारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने पहुंची हुई थी, जहाँ पर एक नर्स ने उन्हें टीका लगाया, इसके बाद कागजी करवाई की है, नर्स वापस आई और फिर से उसी महिला को कोरोना टीका लगा दिया। बता दे कि इस पुरे प्रकरण के दौरान नर्स फ़ोन पर बात करती रही।
कुछ देर के बाद महिला को बाँह में जलन महसूस हुई और उस जगह पर बाँह फूल भी गया था। जब कमलेश कुमारी ने इस बारे में नर्स अर्चना से शिकायत की तो नर्स ने उलटे उन्हें ही फटकार लगा दी।
बता दे कि इस पुरे प्रकरण को लेकर कमलेश कुमारी के परिवार की तरफ से नर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भारत में 89,129 कोरोना के मामले दर्ज हुए और 44,202 ठीक हुए, वहीं अगर कोरोना के समय मौत के आंकड़े की बात की जाए तो 714 मौत के मामले सामने आए हैं।