NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अनिल देशमुख के इस्तीफ़े के बाद ये नेता बनेंगे महाराष्ट के अगले गृहमंत्री

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बाद, सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ CBI को जांच के आदेश दिए। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अनिल देशमुख ने नैतिकता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद पूरे देश में ये सवाल उठ रहा है कि महाराष्ट्र का अगला गृहमंत्री किसे बनाया जाएगा।

सूत्रों की माने तो अब राज्य का अगला गृहमंत्री पद का चार्ज दिलीप वलसे पाटिल को सौंपा गया । इसके साथ ही, दिलीप वलसे पाटिल के पास जो एक्साइज मिनिस्ट्री थी वह अजित पवार को दी जाएगी।

मराठी में लिखे इस इस्तीफ़े मेंअनिल देशमुख ने लिखा है कि हाईकोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ CBI जाँच का आदेश दिया है, इसके बाद नैतिक रूप से उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं।

उनका ये इस्तीफा बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद आया, जिसमे कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ CBI को प्रारंभिक जाँच करने का आदेश दिया है। बता दे कि अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर ने संगीन आरोप लगाया था, परमबीर सिंह ने कहा था कि अनिल देशमुख ने अपने पुलिस अफसरों को हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने का टार्गेट दिया था।

एनसीपी नेता और राज्य में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अनिल देशमुख शरद पवार और पार्टी के अन्य नेताओं से मिले, उन्होंने कहा कि वे इस आदेश के बाद पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं।