शिक्षा राज्य मंत्री कल ई9 देशों के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक में हिस्सा लेंगे
शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे 6 अप्रैल 2021 को ई9 पहलः सतत विकास लक्ष्य 4 की ओर प्रगति तेज करने के लिए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना विषय पर ई9 देशों के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक में हिस्सा लेंगे। यह परामर्श बैठक हाशिए पर मौजूद बच्चों व युवाओं, विशेषकर लड़कियों को लक्ष्य करती डिजिटल लर्निंग और कौशल पर पहल के निर्माण की तीन चरणीय प्रक्रिया का पहला चरण है।
इस पहल का प्रमुख उद्देश्य 2020 में हुई वैश्विक शिक्षा बैठक की तीन प्राथमिकताओं, (i) शिक्षकों को सहयोग (ii) कौशल में निवेश और (iii) डिजिटल विभाजन को कम करना, में तेजी से बदलाव करके शिक्षा प्रणाली में बदलाव के माध्यम से सतत विकास लक्ष्य 4 एजेंडा को आगे बढ़ाना और सुधार में तेजी लाना है।
इस बैठक में डिजिटल लर्निंग और कौशल में आने वाली चुनौतियों से संबंधित सीखों को साझा किया जाएगा और प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा।