CRPF का खुलासा, शाह और योगी के जान को खतरा
देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपर जान का खतरा है। ये खुलासा किया है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने। दरअसल, CRPF के मुंबई स्थित हेड ऑफिस को एक मेल प्राप्त हुआ है, इस मेल में लिख है कि आने वाले दिनों में गृहमंत्री और योगी आदित्यनाथ को मार दिया जाएगा। धमकी भरे मेल मिलने के बाद अब देश की तमाम एजेंसियां सतर्क हो गई है। मीडिया के सूत्रों की माने तो CRPF को सोमवार की सुबह ये मेल प्राप्त हुआ।
पहले भी मिल चुकी है अमित शाह को धमकी
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी गणतंत्र दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित कई नेताओं को धमकी भरे पत्र मिले थे।
योगी आदित्यनाथ को कई बार मिला है धमकी
बात अगर योगी आदित्यनाथ की हो तो तो उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इस साल जनवरी में भी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी में लिखा था कि “24 घण्टे के भीतर जान से मारेंगे। ” पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी ने लिखा था, “अगर ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो” बता दे कि बाद में उत्तरप्रदेश पुलिस ने आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया। यह आरोपी नाबालिग था।
योगी आदित्यनाथ को इन्हीं धमकियों की वजह से z+ की सिक्योरिटी मिली हुई है।