मास्क को लेकर ये मंत्री दे चुके हैं बेतुके बयान, जानिए कौन है ये
देश कोरोना वायरस के दूसरे लहर की चपेट में हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में कई सारी पाबंदी लगायी जा रही है, साथ ही लोगों से भी उचित दुरी रखने और मास्क पहनने को कहा जा रहा है। ऐसे में कुछ ऐसे भी मंत्री हैं जो मास्क को लेकर बेतुके बयान दे चुके है, आज हम ऐसे दो मंत्रियों की बात करेंगे। असम के वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता हिमांता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) का मास्क (Mask) को लेकर अटपटा बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि असम के लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है, कोरोना असम से जा चूका है। साथ ही उन्होंने मास्क पहनने को लेकर भी एक अटपटा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मास्क पहनकर लोग बिना वजह कोरोना के डर को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में जब देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम स्वास्थ विशेषज्ञ लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं, उनका ये बयान बिलकुल बेतुका था।
विपक्षी नेताओं ने उनके इस कमेंट की जमकर आलोचना की। . असम के मंत्रीजी और मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बिस्व सरमा ने हर तरफ से निशाने पर आने के बाद इस बयान को लेकर सफाई पेश की लेकिन यह आसानी से गले नहीं उतरी।
लेकिन हिमंता बिस्वा सरमा ऐसे पहले मंत्री नहीं हैं जो मास्क को लेकर बेतुके बयान दे चुके हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री पद सँभालने वाले नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि वे मास्क नहीं पहनते हैं। हालाँकि जब उनके बयान का हर जगह मजाक उड़ाया जाने लगा तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें साँस की समस्या है यही वजह है कि वे मास्क नहीं पहनते हैं।