Mukhtar Ansari News: मुख़्तार अंसारी को सुबह 4.30 बजे बांदा जेल लेकर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस, इस बैरक में रखा गया है
उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर सुबह 4.30 बजे बांदा जेल पहुँच गई। मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। रोपड़ जेल से कागजी करवाई पूरी कर लेने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अंसारी को पूरे 14 घन्टे के सफ़र के बाद बांदा जेल लेकर गई। एएसपी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक है। इसके बाद सुबह करीब 05:30 पर बांदा जेल के दारोगा ने मुख्तार अंसारी को बैरक तक पहुंचाने की पुष्टि की।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्तार अंसारी को दो बजे पुलिस रोपड़ जेल से लेकर पहुँची । मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में बैठाया गया था, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस कि 10 गाड़ियां जिसमे, 150 पुलिस वाले सवार थे , पुलिस ने सफर मार्ग से पूरे 1800 किलोमीटर का सफर तय किया। मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के बांदा जेल में लाने के बाद कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद दाखिल कराए जाने की उम्मीद है।
Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari was brought back to Banda jail after spending over two years in a Punjab prison.#MukhtarAnsari #Punjab #UttarPradeshhttps://t.co/FzqY0drpVd
— Outlook Magazine (@Outlookindia) April 7, 2021
स्वास्थ्य कारणों से मेडिकल टीम रात बारह बजे से ही जेल में मौजूद थी। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को बैरक नंबर 15 मेें रखा गया है, अब कुछ सालों के लिए यही उसका नया पता होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, उसके गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है।