NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत से बातचीत को लेकर बेचैन है पाकिस्तानी आर्मी चीफ, ब्रिटिश अखबार ने किया खुलासा

पाकिस्तान का आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा भारत के साथ शांति वार्ता को लेकर काफी बेचैन है। बता दे कि भारत और पाकिस्तान में जो बातचीत पुनः स्थापित हो रही है वो बाजवा की वजह से ही हो रही है। बाजवा चाह रहे है कि भारत और पाकिस्तान में जल्दी ही शांति वार्ता हो और उन्हीं की प्रयासों से ऐसा बताया जा रहा है कि अगले बारह महीने के अंदर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच में बातचीत स्थापित होगी। ऐसा दावा ब्रिटेश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपने तीन उन सूत्रों के हवाले से किया है जो इस बारे में भलीभांति से वाकिफ हैं।

अखबार ने दावा किया है कि बाजवा के अनुरोध पर संयुक्त अरब अमीरात ऐसा मॉडल तैयार कर रहा है जब दो दुश्मन देशों के बीच में सम्बन्ध दुबारा स्थापित किया जा सके। बता दे कि करीब दो साल के बाद इस तरह के प्रयास किए जा रहे रहे हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान, भारत में हुए आतंकी हमले के बाद एक दूसरे के सामने आ गए थे। दोनों देश बिलकुल ही जंग के मुहाने पर खड़े थे।

दो परमाणु संपन्न देशों के बीच लंबे समय तक शांतिपूर्ण बातचीत एशिया के सामरिक भविष्य को तय करेगा. अखबार ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच यह पहल ऐसे वक्त पर की जा रही है जब भारत और पाकिस्तान कोरोना महामारी से अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने में लगे हैं जबकि भारत-चीन सीमा पर तनाव है. अखबार ने आगे कहा कि ताजा पहल पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तरफ से जनवरी में की गई, जिसका समर्थन यूएई के शासक मोहम्मद बिन जायद-अलय नायन और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर शेख तहनून बिन जायल अल-नायन ने किया. उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरुआत 25 फरवरी को युद्धविराम से हुआ है.