NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ तीन दिनों का स्टॉक बचा है

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर महाराष्ट्र में जहाँ सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में कोविड वैक्सीन की भारी किल्लत आ रही है। राजधानी मुंबई समेत कई जगहों पर अब महज़ तीन दिनों का स्टॉक बचा हुआ है।

राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बताया , ‘राज्य में वैक्सीन का स्टॉक बस तीन दिनों के लिए पर्याप्त है. हमने केंद्र से आग्रह किया है कि वो हमें और वैक्सीन भेजें। यह हालत उस राज्य की है, जहां हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में भी स्टॉक बस तीन दिनों के लिए है।’

टोपे ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को भी दी है। उन्होंने कहा, “मैंने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से बात की है, मैंने उन्हें बताया कि राज्य में अब महज़ 14 लाख वैक्सीन डोज मौजूद है, मतलब सिर्फ तीन दिनों में ये स्टॉक खत्म हो जाएगा। राज्य में अगर हम 5 लाख वैक्सीन भी रोज़ के हिसाब से लगाए तो हमें हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन की जरुरत होगी।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की इस किल्लत के कारण महाराष्ट्र में कोरोना का टीका लगाने वाले कई केंद्र बंद हो चुके हैं, और उन केंद्रों से लोगों को वापस लौटाना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र के मुख्य स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि ‘कई जिलों में कल-परसों तक वैक्सीन खत्म हो जाएगी। केंद्र को स्थिति के बारे में पता है। हमने लिखित में भी बताया है।’ उन्होंने बताया कि अगर शेड्यूल और उपलब्धता को लेकर साफ जानकारी मिले तो महाराष्ट्र रोज पांच लाख लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में हर रोज लगभग चार लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक लगभग 82 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।