देश में फिर से लगेगा लॉकडाउन? पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में बढ़ने आए मामले को देखकर आम आदमी से लेकर सरकार तक चिंतित है। इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री इस बैठक में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से लेकर टीकाकरण की नीति पर चर्चा करेंगे। इससे पहले भी पीएम ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 4 अप्रैल को एक हाई लेवल मीटिंग रखी हुई थी।
इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे। हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया।
25,26,77,379 samples tested for #COVID19, up to 7th April. Of these, 12,37,781 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/iTwadJGsUD
— ANI (@ANI) April 8, 2021
दिल्ली के AIIMS में रूटीन वाक ओपीडी आज से बंद
राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों देखते हुए रूटीन ओपीडी को आज से बंद करने का फैसला लिए गया है। हालाँकि ऑफलाइन या पुराने असाइनमेंट वाले मरीज़ के लिए ये सुविधा चालू रहेगी। अब हर दिन अधिकतम 50 मरीज दिखा सकेंगे।
India reports 1,26,789 new #COVID19 cases, 59,258 discharges, and 685 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,29,28,574
Total recoveries: 1,18,51,393
Active cases: 9,10,319
Death toll: 1,66,862Total vaccination: 9,01,98,673 pic.twitter.com/EDiGfB5kA3
— ANI (@ANI) April 8, 2021
आपको बता दे कि पिछले साल कोरोना के मामलें जब लगातार बढ़ते जा रहे थे, तब भी AIIMS प्रशासन ने यह फैसला लिया था।
बता दें कि भारत में कोरोना से हालात हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं। खासकर कुछ राज्यों में जहां हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटो में सामने आए मामलों में 81% और 24 घंटो में कोरोना से हुई मौतों में से 84% आठ राज्यों में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं और संक्रमण से लोगों की जान जा रही है। ये राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल हैं।