प्रधानमंत्री ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका, लोगों से की ये अपील

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीके का दूसरा डोज भी लगा लिया है । पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में भारत बायोटेक का टीका लगवाया। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी ख़ुद अपने ट्वीटर अकाउंट से दी।
पीएम ने लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने और वैक्सीन लगवाले की अपील भी की। पीएम ने लिखा, ‘टीकाकरण कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही अपनी जोड लें। Http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें। 

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कुल 9 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

गौरतलब है कि नर्स निशा वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना का टीका लगाया। वहीं इस दौरान नर्स निवदा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। नर्स निवेदा ने ही पीएम मोदी को कोरोना का पहला टीका लगाया था। इस दौरान दोनो नर्स बहुत खुश नज़र आई उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें पीएम मोदी को टीका लगाने का मौका मिला।

इससे पहले 1 मार्च को प्रधानमंत्री ने कोरोना के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए टीका लगवाया था। बता दे कि प्रधानमंत्री ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियो की आपात मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग मे कोरोना के दूसरे लहर और इससे निजात पाने के तरीकों पर चर्चा होगी।