कोरोना का कहर: बिना मास्क चुनाव प्रचार पर हाईकोर्ट ने आयोग और केंद्र को भेजा नोटिस

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ती बजा रही हैं। लेकिन जिन राज्यों में चुनाव हो रहें हैं वहाँ की स्तिथि सामान्य बनी हुई हैं और सारी राजनितिक पार्टियां बिना सख्ती बरते हुए धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं।

यहीं वजह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना सुनिश्चित करने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग और केंद्र को नोटिस भेजा है।

दिल्ली हाईकोर्ट में विभिन्न राज्यों में जारी चुनावों के दौरान किए जा रहे प्रचार में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य करने का अनुरोध करने वाली एक याचिका दायर हुई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को हाईकोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। 

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज’ (सीएएससी) के प्रमुख विक्रम सिंह की याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें-BIG NEWS: सीएम योगी ने दिया डीएम को आदेश, गौतम बुद्ध नगर में लग सकता है नाइट कर्फ्यू