NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एलॉन मस्क का कमाल, ब्रेन में लगे चिप के सहारे वीडियो गेम खेल रहा बंदर

एलॉन मस्क ने Twitter पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक बंदर Pong खेलता नजर आ रहा है. दरअसल बंदर के दिमाग में Neuralink की चिप लगी है. 

इस वीडियो में बंदर सिर्फ दिमाग से ही ऑन स्क्रीन कर्सर को नेविगेट करके ये गेम खेल रहा है. इस वीडियो में नैरेटर कह रहा है कि 9 साल का ये बंदर, पेजर है और वीडियो से छह हफ्ते पहले इसमें न्यूरालिंक इंजेक्ट किया गया है.