NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वैक्सीन के दूसरी डोज लेने के बाद भी दिल्ली AIIMS के 35 डॉक्टर हुए पॉज़िटिव

देश में कोरोना का आतंक जारी हैं, लगातार बढ़ते नए मामलें ने नाक में दम कर रखा हैं। हमारे सबसे बड़े योद्धा माने जाने वाले स्वास्थकर्मी इस सक्रमण के चपेट में तेजी से आ रहें हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी भयावाह हैं।

हम बता दें कि दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हैरत करने वाली बात यह है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। इस बीच गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को मिलने के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लेंगे। केजरीवाल और डॉ. डीएस राणा के बीच 4 बजे यह बैठक होगी। कोरोना की चपेट में अब दिल्ली में डॉक्टर भी आ रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली में 4 अप्रैल को 4033, 5 अप्रैल को 3548, 6 अप्रैल को 5100, 7 अप्रैल को 5506 और 8 अप्रैल को 7437 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 1,31, 968 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब संक्रिमतों की संख्यां 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई हैं।