असम चुनाव: खरीद परोख्त के डर से जयपुर के होटल में शिफ्ट कराए गए एआईयूडीएफ और कांग्रेस के कई प्रत्याशी
असम विधानसभा चुनाव के लिए एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के कई प्रत्याशियों को शुक्रवार को जयपुर पहुंचाया गया। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों वे यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के कुछ और सदस्यों को भी जल्द ही जयपुर पहुंचाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को शहर के फेयरमाउंट होटल में रोका जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि यह फैसला गठबंधन की ओर से सतर्कतावश उठाया गया कदम है। बता दें कि असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
Several AIUDF candidates for Assam Assembly polls shifted to Jaipur today. A few more Congress candidates will also be shifted to Jaipur shortly, arrangements made at Fairmount Hotel. It's a precautionary measure taken up by the Mahajot alliance: Congress sources
— ANI (@ANI) April 9, 2021
गौरतलब है कि एआईयूडीएफ महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले और आंचलिक गण मोर्चा शामिल हैं। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने हाल ही में कहा था कि आगामी असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की सत्ता से बाहर करने के लिए उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
दरअसल इस चुनाव में बीजेपी ने 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनकी सहयोगी एजीपी ने 26 सीटों पर और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन में एआईयूडीएफ, सीपीआई, सीपीएम,सीपीआई (एमएल) आंचलिक गण मोर्चा और बीपीएफ शामिल है।