बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी, टीएमसी ने कहा, “मतदाताओं को रोका जा रहा”

बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। तृणमूल ने कहा, कई बूथों पर उसके एजेंटों को रोका जा रहा है। बता दें इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 793 कंपनियां तैनात हैं।

गौरतलब है कि बंगाल में पाँच जिले हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली,कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं और 1,15,81,022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58,82,514 पुरूष व 56,98,218 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है।

बता दे कि ममता बनर्जी ने इससे पहले भी कई बार भाजपा के उपर आरोप लगाया है।इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सेंट्रल एजेंसियों पर भी आरोप लगाया है।

इसके अलावा भाजपा के सांसद ने भी पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि कई जगहों पर उनके पोलिंग एजेंट को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी भारती बालिका विद्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा एंट्री की अनुमति नहीं दी जा रही है।