NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तो राजनीति में नहीं आने से गांगुली की जा सकती है BCCI की कुर्सी?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद आज चौथे चरणों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान सियासी पारा चरम सीमा पर देखने को मिल रहा है। वहीं क्रिकेट का महापर्व आईपीएल 2021 का आगाज हो गया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि बीसीसीाई अध्यक्ष यानी सौरव गांगुली कहां होंगे, ये सवाल जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों जगह होंगें।

एबीपी न्यूज चैनल की खास बातचीत में जब दादा से सवाल किया गया कि क्या राजनीति में नहीं आने से उनका बीसीसीआई अध्यक्ष पद खतरे में हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बोला कि ऐसा कुछ नहीं है। बीसीसीआई की दुनिया अलग है और राजनीति की दुनिया अलग है। भाजपा से इस बारे में कोई मोलभाव नहीं हुआ है, जो भी बातें की जा रही हैं, वो कोरी बकवास हैं।

गौरतलब है कि राजनीति ज्वाइन करने के सवाल पर दादा ने कहा था कि अब तक की जिंदगी में मैंने बहुत कुछ देखा है,लाइफ ने मुझे हमेशा बढ़िया मौके दिए हैं, देखते हैं कि आगे क्या होता है, आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन बातों पर विराम तब लगा जब गांगुली को जनवरी में दिल का दौरा पड़ा।

ये भी पढ़ें-बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी, टीएमसी ने कहा, “मतदाताओं को रोका जा रहा”