चौथे चरण: आपस में भिड़ें बीजेपी-टीएमसी समर्थक , पुलिस फायरिंग में मतदाता की मौत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद आज चौथे चरणों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। टीओआई की खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सितलकुची वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत।
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और टीएमसी को हटाना ही सबसे बड़ी चुनौती है। टीएमसी उम्मीदवार अरुप बिस्वास दीदी के हर काम में दाहिना हाथ रहे हैं। ऐसे में यहां आतंक के माहौल को बदलना चुनौती है।
The biggest challenge is to remove Mamata Didi and TMC from West Bengal. Aroop Biswas (TMC candidate from the constituency) has been the right hand of all her works. So is a challenge to change the atmosphere of terror here: BJP candidate from Tollygunge, Kolkata Babul Supriyo pic.twitter.com/DiAiuzUfYj
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।
People queue up to cast their votes for the fourth phase of #WestBengalElections2021. Visuals from Bhetaguri Lal Bahadur Shastri High School, designated as a polling booth, in Dinhata of Cooch Behar district. pic.twitter.com/iwhhz5fhw5
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं खासकर युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
As the 4th phase of the West Bengal elections begin, urging the people voting today to do so in record numbers. I would especially request the youth and women to vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2021