NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोर्ट के कर्मचारी पर कोरोना की कार्रवाई

पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इस महामारी से अब सुप्रीम कोर्ट भी अछूता नहीं रहा।

खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के आधे से ज्यादा कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के जजों ने निर्णय लिया है कि केसों की सुनवाई अब घर से ही की जाएगी, और सभी बेंच अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से बैठेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसके परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना पर समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाने की भी बात कही।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ा रहे हैं।”

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 पहुंच गई है।

BY: Sumit Anand