कोर्ट के कर्मचारी पर कोरोना की कार्रवाई
पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इस महामारी से अब सुप्रीम कोर्ट भी अछूता नहीं रहा।
खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के आधे से ज्यादा कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के जजों ने निर्णय लिया है कि केसों की सुनवाई अब घर से ही की जाएगी, और सभी बेंच अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से बैठेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसके परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज #COVID19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कई सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना पर समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाने की भी बात कही।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ा रहे हैं।”
दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं, सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ा रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/JLtYlUyao6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 पहुंच गई है।
देश में कुल 10,45,28,565 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #CovidVaccine https://t.co/Abr4jV495Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
BY: Sumit Anand