महामारी के कारण बचे चार चरणों के चुनाव होंगे एक साथ?
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखा है, हालात बद से बदतर होते जा रहे है। इसी महामरी के बीच बंगाल में चुनाव हो रहे है, जो अभी चार चरणों के हो चुके है अभी चार चरणों के और होने बाकी है। इसको नजर में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह बाकी चार चरणों का चुनाव एक ही साथ करा लें।
India reports 2,17,353 new #COVID19 cases, 1,18,302 discharges and 1,185 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,42,91,917
Total recoveries: 1,25,47,866
Active cases: 15,69,743
Death toll: 1,74,308Total vaccination: 11,72,23,509 pic.twitter.com/dQYtH8QCN6
— ANI (@ANI) April 16, 2021
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पहले भी चुनाव आयोग से एक ही बार में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि एक साथ चुनाव करा पाना संभव नहीं है। इस बार फिर ममता बनर्जी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि बंगाल में कोरोना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बचे हुए चार चरणों का चुनाव एक साथ कराना चाहिए।
गौरतलब है कि बंगाल में पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई को बंगाल के साथ ही तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम के भी नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें-नागपुर के GMC अस्पताल का डराने वाला विडियो हुआ वायरल, देखकर हो जाएंगे रँगौटे…