राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रभु का गुण गाओ और घंटी बजाओ
देश में महामारी की मार जारी है, हर दिन कोरोना अपना नया रिकार्ड खड़ा कर रहा है। हालात यह है कि कई राज्यों ने सख्ती बरतते हुए वीकेंड लॉकडाउन तो कइयों ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि श्मशान घाटों में शव जलाने के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है। केन्द्र आए दिन महामारी को देखते हुए कई फैसले ले रही है, लेकिन कारगार साबित नहीं हो रहा है। इसको देखते हुए विपक्ष हमलवार होता जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति, स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ। एक दिन पहले उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मरीज मिले हैं और 1185 लोगों की जान संक्रमण के कारण गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के 1,18,302 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। नए केस मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,91,917 और रिकवर मरीजों की संख्या 1,25,47,866 हो गई है।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव: कोरोना प्रोटोकॉल पर EC की बैठक