NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल चुनाव में चुनाव आयोग सख्त, बीजेपी नेता को कारण बताओ नोटिस जारी

बंगाल चुनाव में चुनाव आयोग का सख्त होता नजर आ रहा है जिसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी और दिलीप घोष के बाद अब सायंतन बसु को उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सायंतन बसु ने बारानगर में अपनी चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि “बहुत ज्यादा खेल मत खेलो, हम सीतलकुची का खेल खेलेंगे. यदि आप एक को मरोगे तो हम आपके चार मारेंगे, सीतलकुची देखा है।” उनके
इस बयान के बाद टीएमसी ने चुनाव आयोग को बसु के खिलाफ इस प्रकार के भड़काऊ बयान पर एक्शन लेने की मांग की थी।

सायंतन बसु के खिलाफ शिकायत मिलने पर बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उस बयान की संपूर्ण जानकारी मांगी है और सायंतन बसु को 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

बता दें कि चौथे चरण के मतदान के दिन सीतलकुची में चुनाव के लिए तैनात सुरक्षा बलों (सीआईएसएफ) और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। उस दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा की गई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

By: Sumit Anand