NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पोल खोल: कोरोना काल में 736 डॉक्टरों की हुई मौत, केवल 287 स्वास्थ्यकर्मी को मिला बीमा कवर

महामारी के इस विकट दौर में हमारे सबसे बड़े योद्दा के रूप में स्वास्थ्यकर्मी उभर के सामने आए हैं, पिछले साल जब नई बीमारी के रूप में कोरोना ने दस्तक दी थी, तो सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा कभर लेकर आई थी। जिसे अब कोरोना की दूसरी लहर में सरकार ने वापस ले लिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक चिट्ठी के जरिये तमाम राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी। यह योजना कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए चलाई गई थी, जिसके तहत इस दौरान यदि किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो जाती है तो उसे 50 लाख का बीमा कवर दिया जाना था।

चिट्ठी में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि स्कीम का लाभ लेने के लिए दावा करने वाले 287 लोगों को स्कीम के तहत दी जाने वाली रकम दे दी गई है। हालांकि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार कोरोना वायरस से कम से कम 736 डॉक्टरों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि इस योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च 2020 को किया था, जो कि शुरुआत में 90 दिनों के लिए लागू की गई थी। स्कीम में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया था।