NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी के चुनावी रैली रद्द करने के बाद अब ममता बनर्जी ने भी लिया बड़ा फैसला : जानिए पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते केशव के कारण बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अब कोलकाता में और अधिक चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि “कोरोना के बिगड़ते हालात के कारण मुख्यमंत्री अब कोलकाता में और अधिक चुनाव प्रचार नहीं करेंगी लेकिन केवल 26 अप्रैल को एक ‘प्रतीकात्मक’ मीटिंग करेंगी।”

उन्होंने आगे लिखा कि “राज्य के बाकी जिलों में भी उनके चुनाव प्रचार के समय में कटौती की गई है अब सिर्फ 30 मिनट तक ही किसी भी रैली में हिस्सा लेंगी।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहले ही बंगाल के अपनी सभी चुनावी दौरे रद्द कर चुके हैं हालांकि, बीजेपी की तरफ से किसी नेता ने रैली नहीं करने या उसके समय में कटौती करने जैसी कोई बात नहीं कही है।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिगड़ते हालात पर कहा कि “देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, पश्चिम बंगाल सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।कोरोना स्थिति से निपटने के लिए मैंने सभी शीर्ष अधिकारियों को हर स्तर पर विस्तृत व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने ने प्रधानमंत्री से बंगाल में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर अतिरिक्त दवाइयां और वैक्सीन की मांग की है।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, बड़ी बड़ी रैलियां हो रही है, भीड़ इकट्ठा हो रही है। रैलियों में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, जिससे कोरोना विस्फोट का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए नोटिस जारी कर चुका है।

BY:Sumit Anand