NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिव सेना विधायक का विवादित बयान, कहा- अगर मिल गया तो फडणवीस के मुंह में डाल देंगे कोरोना

कोरोना महामारी ने देश के सारे राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है वहीँ बाकी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र की स्तिथि काफी भयावह हो गई है। वहीँ रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी के दवा की कथित जमाखोरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

इसको देखते हुए शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कहा है कि अगर उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाता, तो वह उसे भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते।

रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है। इसे लेकर उद्धव सरकार पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रही है। मीडिया से बातचीत में बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ से पूछा गया था कि महामारी के इस दौर में अगर फडणवीस मुख्यमंत्री होते तो वह क्या करते। इस पर गायकवाड़ भड़क गए और बोले कि राज्य के मंत्रियों का समर्थन करने के बजाय भाजपा नेता उनका मजाक बना रहे हैं। भाजपा नेता सोच रहे हैं कि किस तरह प्रदेश सरकार को विफल किया जा सकता है। गायकवाड ने कहा, ‘इसलिए अगर मुझे कोरोना वायरस मिल जाता, तो मैं उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता।’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने महाराष्ट्र की रेमडेसिविर निर्माता कंपनियों से कहा है कि वे राज्य में दवा की आपूर्ति नहीं करें।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ की टिप्पणी के विरोध में रविवार को बुलढाणा में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए तथा विधायक के पुतले जलाए।