NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज से इस रूट की कई ट्रेनें हो गई रद्द, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह रूप लेती जा रही है, इसको देखते हुए प्रवासी मजदुर वापस घर को लौट रहे हैं। इसी बीच रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द् कर दिया है।

बता दें कि पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की गई है. रेलवे ने लिखा की पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 02960 जामनगर वडोदरा सुपह फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी।
ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी।  

साथ ही पश्चिमी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेने चलाने की भी घोषणा की है। बता दें कि ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए 20 और 21 अप्रैल से शुरु होगी। ये ट्रेने BDTS से गोरखपुर, BDTS से भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर और अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) के लिए चलाई जाएगी।