NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जब स्वरा भास्कर को अशोक पंडित ने कहा- सो जाओ वरना रुबिका लियाकत आ जाएगी, फिर अभिनेत्री ने

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए पूरे दुनिभर में मशहूर मानी जाती है। वह हर दिन सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेती रहती है। अभिनेत्री ने कोरोना से मचे देश में हहाकार के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी तंज कसा। जिसमें उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह के गाने का एक वीडियो शेयर किया। साथ ही वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘इस गाने को सेंट्रल गवर्नमेंट को डेडिकेट कर रही हूं जो जबरदस्त शासनादेश के साथ आई है।’ इस वीडियो में सिंगर अरिजीत गाते दिख रहे हैं- ‘न फिकर, न शर्म न लिहाज’।

स्वरा का ये पोस्ट जब बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने देखा तो वह स्वरा के पोस्ट को री-ट्वीट कर कैप्शन में उनका जवाब देते दिखे। भड़कते हुए अशोक पंडित ने कहा कि तुम अपने बाल नोचते रहो, राज तो मोदी सरकार ही करेगी। अपने पोस्ट में फिल्म डायरेक्टर ने स्वरा के लिए कहा- ‘बस इसी तरह कुड़ते रहिए, जलते भुनते रहिए, फ़्रस्ट्रेट होते रहिए, अपने बाल नोचते रहिए, राज तो मोदी ही करेगा! क्योंकि नक्सलियों के दिन सदा के लिए भर चुके हैं! सो जाओ नहीं तो रुबिका लियाकत आ जाएगी!’

स्वरा को दिए अशोक पंडित के इस जवाब को लोगों के ढेरों रिएक्शन मिलने लगे। जय पटेल नाम के एक यूजर ने इमोशनल होकर पंडित को जवाब में कहा- जब आपके घर का कोई सदस्य हॉस्पिटल की सुविधा न मिलने पर मर जाए, तब कहना ” राज तो मोदी ही करेगा ” सो जाओ वरना जाग जाओगे तो बहुत तकलीफ होगी। निर्मल नाम के एक यूजर ने कहा कि अगर इन्हें देश में इतनी दिक्कत है तो जाकर कहीं और बस जाएं।

जयश्री नाम की महिला ने स्वरा को टैग करते हुए पूछा- और स्टेट गवर्नमेंट के बारे में क्या कहोगी मैम आप? महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और पंजाब? इन राज्यों की किसी की जिम्मदारी नहीं है क्या? ब्लेम करना बंद करो और अपना काम करो। जो लोग मदद चाहते हैं उन परिवारों की मदद करो।

यूजर ने कहा- देश कोरोना वायरस रुपी संक्रमण से परेशान है जिसका इलाज संभव है, लेकिन कुछ परमज्ञानी पत्रकार, बुद्धिजीवी तथा ईमानदार नेता मोदी फोबिया नामक संक्रमण से परेशान हैं। जो लाइलाज़ है। महादेव ऐसे लोगों की रक्षा करें।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn